सीधी–सिंगरौली हाईवे पर बोलेरो-ट्रक भिड़ंत, चार की मौत, दो गंभीर घायल
Sidhi News:- जिले में गुरुवार शाम सीधी–सिंगरौली नेशनल हाईवे-39 पर भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के बाहर टेंट से लदे खड़े ट्रक और तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल होकर रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए। हादसा करीब 7:30 बजे हुआ और बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक सड़क किनारे बिना किसी सुरक्षा इंतज़ाम के खड़ा था। न तो उसमें रेडियम लगा था और न ही चेतावनी बोर्ड। अंधेरे में बोलेरो सीधे उसमें जा घुसी। स्थानीय लोगों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए कड़ी नाराज़गी जताई।
मृतकों में धर्मेंद्र जायसवाल (24), गीता उर्फ आदित्य (55), प्रिंस जायसवाल (30) और एक अज्ञात शामिल हैं। वहीं, घायल बालकृष्ण प्रजापति (25) और अजय जायसवाल (22) की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी ग्राम जेठुला निवासी बताए गए हैं।
Sidhi News:- हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जल्दबाजी में सड़क पर ही टेंट सामग्री उतारी जा रही थी, जिससे यह हादसा हुआ। मृतकों के परिजनों ने भी कहा कि अगर ट्रक को सही तरीके से खड़ा किया जाता तो चार जिंदगियां बच सकती थीं।
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने जिला अस्पताल पहुंचकर प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि मृतकों के शवों के साथ भी लापरवाही की जा रही है। इधर, घटना के बाद मुख्यमंत्री का सीधी दौरा रद्द कर दिया गया। कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने राहत राशि देने और जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।