होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सीधी, सेमरिया और सिहावल क्षेत्र में 8 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

सीधी जिले में 21 सितम्बर को रहेगी बिजली बंद   सीधी। अधीक्षण अभियंता (संचा संधा) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमिटेड सीधी ने जानकारी दी है कि 230 के.व्ही. उपकेन्द्र सीधी में लगे 40 एम.व्ही.ए. भेल-एक्स-मर ट्रांसफार्मर में ...

Published

सीधी जिले में 21 सितम्बर को रहेगी बिजली बंद

 

सीधी। अधीक्षण अभियंता (संचा संधा) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमिटेड सीधी ने जानकारी दी है कि 230 के.व्ही. उपकेन्द्र सीधी में लगे 40 एम.व्ही.ए. भेल-एक्स-मर ट्रांसफार्मर में मेन्टेनेन्स एवं ऑयल लीकेज तथा हाई टेन डेल्टा वैल्यू के कारण मरम्मत कार्य किया जाना अनिवार्य है।

🛑 इसी वजह से दिनांक 21 सितम्बर 2025, रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस अवधि में

33 के.व्ही. सेमरिया फीडर से जुड़े सभी ग्राम

33 के.व्ही. सिहावल फीडर से जुड़े सभी ग्राम की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

⚡ उपभोक्ताओं से अपील है कि आवश्यक कार्य पूर्व ही निपटा लें।