होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

एनएच-39 बायपास पर शव मिलने से हंगामा, परिजनों ने किया चक्का जाम

एनएच-39 बायपास पर शव मिलने से हंगामा, परिजनों ने किया चक्का जाम सीधी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-39 बायपास पर शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में ...

Published

एनएच-39 बायपास पर शव मिलने से हंगामा, परिजनों ने किया चक्का जाम

सीधी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-39 बायपास पर शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लल्ला साकेत (50 वर्ष), निवासी कोतवाली थाना क्षेत्र के पीछे मोहल्ले के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, लल्ला साकेत रात करीब 2 बजे गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिले थे। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल सीधी ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।

शनिवार सुबह लगभग 10 बजे शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने शव को अस्पताल परिसर में रखकर चक्का जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों का कहना है कि मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और पुलिस मामले को केवल दुर्घटना बताकर टाल रही है। उन्होंने मांग की कि मामले की गहराई से जांच हो और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

इधर थाना प्रभारी कोतवाली कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि एनएच-39 बायपास पर एक व्यक्ति घायल पड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। इस आधार पर एक्सीडेंट की धारा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण सामने आ पाएगा।

घटना के बाद जिला अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। फिलहाल प्रशासन लोगों को शांत कराने और परिजनों को न्याय का भरोसा देने की कोशिश कर रहा है।