सीधी की बेटी साक्षी पांडेय बनी प्रेरणा, पहले ही प्रयास में UPSC में चयन
Sidhi News:- सीधी जिले की होनहार बेटी साक्षी पांडेय ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। ग्राम पढ़खुरी निवासी श्री हरिप्रसाद पांडेय की सुपुत्री साक्षी पांडेय ने प्रथम प्रयास में ही UPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर लेफ्टिनेंट ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में चयन पाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
यह उपलब्धि ऐतिहासिक है क्योंकि साक्षी सीधी जिले की प्रथम महिला हैं, जिन्होंने इस स्तर पर सफलता पाई है। उनका यह कदम न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है। साक्षी का जन्म 17 मार्च 2003 को सीधी के मिश्रा नर्सिंग होम में हुआ। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई ज्योत्सना पब्लिक स्कूल, सीधी से की और उच्च शिक्षा संजय गांधी कॉलेज, सीधी से प्राप्त की।
Sidhi News:- जिले में खुशियों का माहौल है और लोग इसे “सीधी की बेटियों का गौरव” कहकर बधाइयाँ दे रहे हैं। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने साक्षी पांडेय को सम्मानित करते हुए कहा कि “यह सफलता सिर्फ साक्षी ही नहीं बल्कि पूरे सीधी जिले का सम्मान बढ़ाने वाली है। आने वाले समय में और भी बेटियाँ साक्षी से प्रेरणा लेकर देश सेवा में आगे बढ़ेंगी।”
परिजनों ने इस सफलता को साक्षी की मेहनत और परिवार के आशीर्वाद का परिणाम बताया है। वहीं, स्थानीय लोग मानते हैं कि यह उपलब्धि जिले की हर बेटी के लिए हौसला और उम्मीद की नई किरण लेकर आई है।
Sidhi News:- साक्षी पांडेय की इस उपलब्धि से सीधी की धरती एक बार फिर प्रतिभाओं की जननी कहलाने लगी है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले समय में और भी बेटियाँ उनकी राह पर चलकर जिले और देश का नाम रोशन करेंगी।