होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सोन नदी में मासूम की जिंदगी पर पानी फिरा: 13 वर्षीय बालक की डूबकर मौत की आशंका, SDRF टीम कर रही तलाश

सोन नदी में मासूम की जिंदगी पर पानी फिरा: 13 वर्षीय बालक की डूबकर मौत की आशंका, SDRF टीम कर रही तला Sidhi News:- जिले के बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुटेली ...

Published

सोन नदी में मासूम की जिंदगी पर पानी फिरा: 13 वर्षीय बालक की डूबकर मौत की आशंका, SDRF टीम कर रही तला

Sidhi News:- जिले के बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुटेली में गुरुवार को बड़ा हादसा सामने आया, जब सोन नदी में नहाने गए एक 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, खुटेली गांव निवासी रामकुमार कोल (उम्र 13 वर्ष) गुरुवार सुबह करीब 11 बजे गांव की चार बच्चियों और एक अन्य लड़के के साथ सोन नदी में नहाने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी बच्चे नदी में छलांग लगाने के बाद किनारे आ गए, लेकिन रामकुमार दोबारा सतह पर नहीं दिखा।

रामकुमार के साथ गई रोशनी कोल ने बताया कि “हम सब नहा रहे थे, तभी वह अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं आया। इसके बाद मैं तुरंत घर जाकर परिवार को सूचना देने भागी।”

Sidhi News:- सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और नदी किनारे बच्चे की शर्ट देख घबरा गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी।

थाना प्रभारी बहरी राजेश पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पहुंचा और एसडीआरएफ (SDRF) टीम को बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू कराया गया। देर शाम तक गोताखोरों ने काफी तलाश की, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल सका।

ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा दुख और नाराजगी है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बच्चे का पता लगाने और इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

फिलहाल SDRF टीम लगातार नदी में खोजबीन कर रही है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।