होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

जनता मांगे जवाब, पंचायत दे जवाब जनता की अदालत – ग्राम पंचायत सेमरिया

दिनांक: 25 सितम्बर 2025, सीधी ग्राम पंचायत सेमरिया में गुरुवार को एक अनोखा और ऐतिहासिक कार्यक्रम “आपकी अदालत – जनता मांगे जवाब, पंचायत दे जवाब” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जज ...

Published

दिनांक: 25 सितम्बर 2025, सीधी ग्राम पंचायत सेमरिया में गुरुवार को एक अनोखा और ऐतिहासिक कार्यक्रम “आपकी अदालत – जनता मांगे जवाब, पंचायत दे जवाब” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जज की भूमिका निभाई सम्मानित एवं लोकप्रिय व्यक्तित्व श्री उमेश तिवारी जी ने, वहीं पंचायत की ओर से जनता के सवालों का जवाब देने उपस्थित हुए ग्राम पंचायत के सरपंच श्री सुरेश पांडेय जी।

यह पहल ग्रामीण जनता की समस्याओं को सीधा पंचायत तक पहुँचाने और मौके पर समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

जनता के 10 सवाल

बैठक में ग्रामवासियों ने कुल 10 अहम सवाल रखे, जिनमें प्रमुख मुद्दे रहे:

1. गाँव की गलियों और मोहल्लों में नियमित सफाई व्यवस्था।
2. सड़क पर बिछी नल-जल पाइपलाइन हटाकर दुर्घटनाओं से बचाव।
3. नालियों की नियमित सफाई की व्यवस्था।
4. सार्वजनिक शौचालयों का रख-रखाव और सफाई।
5. दर्जियान टोला की अधूरी सड़क निर्माण।
6. सिमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर नाराज़गी।
7. पात्र लोगों तक आवास योजना का लाभ पहुँचाना।
8. खाद्यान्न वितरण में भेदभाव समाप्त करना
9. हाल ही में बनी टूटी नालियों की मरम्मत व जिम्मेदारों पर कार्रवाई।
10. सभी ग्राम विकास योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही।

कार्यक्रम की विशेषताएँ

सरपंच श्री सुरेश पांडेय जी ने जनता के सवालों का सीधा सामना किया और अपने अंदाज़ में जवाब दिए।

कई समस्याओं का समाधान बैठक के दौरान ही किया गया।

यह कार्यक्रम जनता की भागीदारी और पारदर्शिता का एक मिसाल बनकर उभरा।

विशेष उपस्थिति

इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मुख्य रूप से –

उमेश तिवारी जी (जज की भूमिका में)

सुरेश पांडेय जी (ग्राम पंचायत सरपंच)

आयोजक: श्री प्रभात वर्मा एवं श्री विकास नारायण तिवारी

ग्राम पंचायत सचिव: प्रदीप शर्मा जी

वरिष्ठजन एवं सहयोगी: हरिनारायण गुप्ता जी, कुबेर वर्मा जी, प्रवीण तिवारी जी, बीरबल तिवारी जी, विवेक पांडेय जी, प्रशांत वर्मा जी, गौरव वर्मा जी, लाल कुमार तिवारी जी, सुखदेव कुशवाहा जी सहित अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने यह साबित किया कि “जनता की अदालत में ही असली न्याय है”, और पंचायत की जवाबदेही जनता के सामने तय होती है।