होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सीधी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1.12 करोड़ की शराब खेप पकड़ी

सीधी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1.12 करोड़ की शराब खेप पकड़ सीधी पुलिस नेअंतर्राज्यीय शराब तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ...

Published

सीधी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1.12 करोड़ की शराब खेप पकड़

सीधी पुलिस नेअंतर्राज्यीय शराब तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के नेतृत्व में थाना बहरी पुलिस ने 25 सितंबर की रात एनएच-39 पर घेराबंदी कर कंटेनर से 690 पेटियां शराब बरामद कीं। इसमें 16,140 बोतलें (लगभग 6124 लीटर) शामिल थीं, जिनकी कीमत वाहन व मोबाइल समेत करीब 1.12 करोड़ रुपए आंकी गई है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने पाठक ढाबा के पास चेकिंग की। पुलिस को देखते ही कंटेनर चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम की सतर्कता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान ओम प्रकाश विश्नोई, निवासी जालौर (राजस्थान) के रूप में हुई है। जांच में खुलासा हुआ कि ड्राइवर को गंतव्य का सही पता नहीं बताया गया था। उसे हर 200 किलोमीटर पर लोकेशन बदलने की जानकारी केवल व्हाट्सएप कॉल के जरिए मिल रही थी। यह पूरा नेटवर्क हाई-टेक तरीके से संचालित हो रहा था ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके।

कंटेनर से मैकडावल नं.1 और इंपीरियल ब्लू व्हिस्की की विभिन्न पैकिंग की बोतलें मिलीं। केवल शराब की कीमत ही करीब 82.80 लाख आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने बताया कि यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है और जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

इस सफलता में थाना प्रभारी बहरी राजेश पांडेय, उप निरीक्षक एस.एल. वर्मा, जे.एन. श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक रामसुन्दर साकेत और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। एसपी ने पूरी टीम को सम्मानित करने की घोषणा भी की।

सीधी पुलिस की यह कार्रवाई न केवल तस्करी नेटवर्क पर करारा प्रहार है बल्कि भविष्य में अवैध शराब कारोबार पर सख्त संदेश भी है।