सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण से परेशान ग्रामीण, नायब तहसीलदार पर संरक्षण का आरो
Maihar News:- रामनगर तहसील के ग्राम पंचायत बेलहाई अंतर्गत तेन्दूहा बस्ती के ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकारी ज़मीन और सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कराने में नायब तहसीलदार का संरक्षण प्राप्त हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस वजह से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी भारी संकट में पड़ गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 40 परिवार पिछले 50 वर्षों से यहाँ रह रहे हैं और तिलमनिहा टोला बेलहाई से जुड़ने वाला यही मार्ग उनके घर और खेत तक पहुँचने का एकमात्र साधन है। पूर्व और वर्तमान सरपंचों ने भी इस रास्ते को सार्वजनिक बताया है। पटवारी की रिपोर्ट और राजस्व रिकॉर्ड में भी खसरा नंबर 176/4 पर यह मार्ग दर्ज है।
आरोप है कि रामकृपाल द्विवेदी, मोहन दुबे और राजेश नापित ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक तहसीलदार ने प्रारंभिक जांच के दौरान तारबंदी हटवाई थी, लेकिन बाद में अतिक्रमणकारियों से मिलकर रास्ता दोबारा बंद करा दिया गया। शिकायतें कई बार CM हेल्पलाइन में दर्ज कराई गईं, लेकिन हर बार बिना निराकरण के शिकायतें बंद कर दी गईं।
Maihar News:- ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अब सरकारी नक्शे में हेरफेर कर रास्ते को ही खत्म करने की कोशिश की जा रही है, जबकि 1950–55 के रिकॉर्ड में यह मार्ग स्पष्ट दर्ज है। नायब तहसीलदार पर आरोप है कि उन्होंने खुलेआम कह दिया – “अब रास्ता नहीं खुलवाया जाएगा, चाहे जितनी शिकायत करो।”
Maihar News:- स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि बीमार, बुजुर्ग और बच्चे समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पा रहे। आपात स्थिति में मरीजों को खेतों के रास्ते चारपाई पर ले जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कलेक्टर और आयुक्त से मांग की है कि वे स्वयं मौके पर पहुँचकर सत्यता देखें और तत्काल अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाएँ।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कदम नहीं उठाया तो कभी भी अपूरणीय क्षति हो सकती है।