होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

भारतीय कार बाजार में उछाल, Maruti शीर्ष पर, Tata और Hyundai ने तोड़े रिकॉर्ड

भारतीय कार बाजार में उछाल, Maruti शीर्ष पर, Tata और Hyundai ने तोड़े रिकॉर्ड  सितंबर 2025 भारतीय कार बाजार के लिए एक अहम महीना साबित हुआ। जीएसटी दरों में कटौती और त्योहारी सीजन ...

Published

भारतीय कार बाजार में उछाल, Maruti शीर्ष पर, Tata और Hyundai ने तोड़े रिकॉर्ड 

सितंबर 2025 भारतीय कार बाजार के लिए एक अहम महीना साबित हुआ। जीएसटी दरों में कटौती और त्योहारी सीजन की शुरुआत ने बिक्री में नई ऊर्जा भरी। हालांकि, इसका असर हर कंपनी पर समान नहीं रहा, जिससे बाजार की रैंकिंग में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

मारुति सुजुकी ने एक बार फिर बाज़ार में शीर्ष स्थान हासिल किया। कंपनी ने कुल 1,89,665 यूनिट की बिक्री की, जिसमें निर्यात 52% की बढ़त के साथ 42,204 यूनिट पर पहुंच गया — जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। हालांकि, घरेलू बिक्री 8% घटकर 1,32,820 यूनिट रही।

टाटा मोटर्स ने इस माह शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने 60,907 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 47% अधिक है। नेक्सॉन की बिक्री 22,500 यूनिट पार कर गई, जो कंपनी के किसी एक मॉडल की अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री है। ईवी सेगमेंट में भी टाटा ने शानदार बढ़त दर्ज की, जहां बिक्री 9,191 यूनिट तक पहुंची।

ह्युंडई मोटर इंडिया ने 70,347 यूनिट की कुल बिक्री के साथ मजबूत प्रदर्शन किया। घरेलू बिक्री 51,547 यूनिट रही, जबकि एसयूवी सेगमेंट का योगदान 72% से अधिक रहा। क्रेटा और वेन्यू दोनों मॉडलों ने रिकॉर्ड बनाए।

अन्य कंपनियों में टोयोटा ने 31,091 यूनिट, किआ ने 22,700 यूनिट, एमजी मोटर ने 6,728 यूनिट और निसान ने 10,500 यूनिट की बिक्री की। वहीं, होंडा कार्स इंडिया की बिक्री 26% घटकर 8,096 यूनिट रह गई।

कुल मिलाकर, सितंबर माह ने भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को गति दी है। टैक्स राहत और त्योहारी खरीदारी के चलते आने वाले महीनों में बाजार और भी रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।