दुबरी कला में टाइगर का आतंक! स्वास्थ्य केंद्र के सामने रातभर मंडराता रहा बाघ, ANM समेत पूरे गांव ने दहशत में काटी रात
सीधी जिले के दुबरी कला क्षेत्र में शनिवार की रात रोमांच और दहशत से भरी रही। उप स्वास्थ्य केंद्र दुबरीकला के सामने रात करीब 8 बजे टाइगर का मूवमेंट देखा गया, जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद ANM लालबाई बैगा ने पूरी रात डर के साए में गुजारी। बाघ की मौजूदगी से घबराए ग्रामीण भी पूरी रात जागते रहे।
ग्रामीणों के अनुसार टाइगर स्वास्थ्य केंद्र की लाइट की चमक में साफ दिखाई दिया, जिसकी फोटो भी मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर ली। इसके बाद स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए मिलकर बाघ को रिहायशी इलाके से दूर भगाने का प्रयास किया। हालांकि, खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है।
ANM लालबाई बैगा ने बताया कि शनिवार रात के अलावा रविवार सुबह भी टाइगर को स्वास्थ्य केंद्र और पास के क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया। स्थिति को देखते हुए तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की।
वन विभाग के रेंजर विवेक सिंह ने बताया कि दुबरी कला क्षेत्र में टाइगर और उसके शावक का मूवमेंट पिछले 6 दिनों से लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम हाथियों और अन्य सुरक्षित माध्यमों के जरिए बाघ को रिहायशी क्षेत्र से दूर ले जाने के प्रयास में जुटी है। “जैसे ही मूवमेंट की जानकारी मिलती है, हमारी टीम तुरंत पहुंच जाती है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करती है,” रेंजर ने बताया।









