सांसदीय खेल महोत्सव सेवा पखवाड़ा: संजय गांधी कॉलेज में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जोशपूर्ण आयोजन
सांसदीय खेल महोत्सव सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज संजय गांधी कॉलेज परिसर में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता ने खेल प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा। मैदान पर सुबह से ही उत्साह का माहौल देखने को मिला, जहां विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 500 प्रतिभागियों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
इस आयोजन का उद्देश्य जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना एवं युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना रहा, जिसे प्रतिभागियों और अभिभावकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू राम जी सिंह मौजूद रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास विकसित होता है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को जिले में खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
मंच पर शिवदान साकेत, अंजू पाठक, बाबूलाल कुशवाहा, मनोज सिंह परिहार, निशा सिंह और कंचन केसरी सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। इन सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रदर्शन की सराहना की और बच्चों को निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम सोनी, तथा जिला पंचायत प्रतिनिधि अशोक शुक्ला भी उपस्थित हुए। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा प्रतिभाओं को सही मंच मिल रहा है, जिससे भविष्य में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
सांसदीय खेल महोत्सव के इन कार्यक्रमों ने सीधी जिले में उभरती प्रतिभाओं के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन आने वाले समय में जिले से राज्य और राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।







