होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

एमपी में अफसरों की गुंडागर्दी पर सीएम सख्त, तीन बड़े मामलों में कार्रवाई

एमपी में अफसरों की गुंडागर्दी पर सीएम सख्त, तीन बड़े मामलों में कार्रवाई Mp News:- मध्यप्रदेश में अफसरों की गुंडागर्दी पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सख्त रुख अपनाए हुए हैं। बीते कुछ दिनों ...

Published

एमपी में अफसरों की गुंडागर्दी पर सीएम सख्त, तीन बड़े मामलों में कार्रवाई

Mp News:- मध्यप्रदेश में अफसरों की गुंडागर्दी पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सख्त रुख अपनाए हुए हैं। बीते कुछ दिनों में मुरैना, शिवपुरी और मंडला जिलों से अफसरों की मनमानी और अभद्र व्यवहार के मामले सामने आए। इन घटनाओं ने सरकार की छवि पर सवाल खड़े किए, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई कर अफसरों को निलंबित कर दिया।

पहला मामला मुरैना जिले के सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर से जुड़ा है। उन पर एक युवती और उसके परिवार को लंबे समय से फोन पर परेशान करने और धमकाने के आरोप लगे। युवती की मां ने कलेक्टर से गुहार लगाई और सबूत भी सौंपे। शिकायत गंभीर पाई गई तो कलेक्टर ने एसडीएम का तबादला किया, लेकिन माहौर ने जाते-जाते 6 पटवारियों का अवैध रूप से तबादला कर दिया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने उन्हें निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

Mp News:- दूसरा मामला शिवपुरी जिले के करैरा का है। यहां नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने खाद की कतार में खड़े किसान महेंद्र राजपूत को थप्पड़ मार दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद किसानों में आक्रोश फैल गया। कांग्रेस ने भी इस मामले में कलेक्टर से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

तीसरा मामला मंडला जिले का है। यहां परिवहन चेक प्वॉइंट प्रभारी पीएस भिलाला पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली के आरोप लगे। नाके बंद होने के बावजूद वह अलग-अलग स्थानों पर वाहनों को रोककर वसूली करता था। विवाद बढ़ने पर ड्राइवरों ने उसकी पिटाई भी कर दी। इस मामले में विभाग ने भिलाला को निलंबित कर दिया।

Mp News:- मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सेवा के लिए बने अफसर अगर मर्यादा से बाहर जाते हैं, तो कठोर कार्रवाई तय है। जनसेवा में अनुशासन और आचरण से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।