होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सीधी जिले में प्रशासनिक फेरबदल: तीन अफसर बदले, चार को नई जिम्मेदारी, ADM पद पर मिली राहत

सीधी जिले में प्रशासनिक फेरबदल: तीन अफसर बदले, चार को नई जिम्मेदारी, ADM पद पर मिली राहत भोपाल/सीधी। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नई तबादला सूची जारी की है, जिसमें ...

Published

सीधी जिले में प्रशासनिक फेरबदल: तीन अफसर बदले, चार को नई जिम्मेदारी, ADM पद पर मिली राहत

भोपाल/सीधी। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नई तबादला सूची जारी की है, जिसमें सीधी जिले से जुड़े अधिकारियों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस सूची के अनुसार जिले में तीन अधिकारियों का तबादला हुआ है, वहीं चार नए प्रशासनिक अधिकारियों को सीधी में नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
सबसे अहम बात यह है कि सीधी में लंबे समय से खाली चल रहे अपर कलेक्टर (ADM) के पद को भर दिया गया है। मऊगंज में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर बृजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय को अब सीधी का नया ADM नियुक्त किया गया है। यह पद कई महीनों से खाली था, जिससे प्रशासनिक कार्यों पर असर पड़ रहा था।
इधर, जिन अधिकारियों का सीधी से स्थानांतरण किया गया है, उनमें डिप्टी कलेक्टर शिव प्रकाश मिश्रा को मैहर भेजा गया है। संयुक्त कलेक्टर प्रशांत त्रिपाठी को सिंगरौली स्थानांतरित किया गया है, जबकि गोपद बनास एसडीएम के रूप में कार्यरत नीलेश कुमार शर्मा को नर्मदापुरम के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है।
वहीं, सीधी जिले में नई तैनाती पाने वालों में राजेश कुमार शुक्ला (संयुक्त कलेक्टर, सिंगरौली) को गोपद बनास एसडीएम बनाया गया है। गुना से संयुक्त कलेक्टर के रूप में कार्यरत विकास कुमार आनंद को भी सीधी स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही, छतरपुर में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर रहे राकेश कुमार शुक्ला को सीधी भेजा गया है।
इस फेरबदल के बाद जिले में प्रशासनिक ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद है। लंबे समय से लंबित कार्यों को गति देने और आम जनता से जुड़े मसलों पर तेजी से निर्णय लेने के लिए यह बदलाव अहम माना जा रहा है।