एग्जिट पोल के बाद प्रशांत किशोर पर फिर छिड़ी चर्चा, क्या अब राजनीति छोड़ेंगे?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना से पहले ही जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) सुर्खियों में आ गए हैं। मतदान समाप्त होने के बाद जैसे ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए, सोशल मीडिया पर यह बहस तेज हो गई कि क्या अब प्रशांत किशोर राजनीति से संन्यास लेंगे।
लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को बहुमत का अनुमान दिया गया है, जबकि महागठबंधन और जनसुराज पार्टी पीछे दिखाई दे रही हैं। कुछ सर्वे एजेंसियों ने जनसुराज को 0 से 5 सीटों तक सीमित बताया है।
दरअसल, प्रशांत किशोर ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर जेडीयू 25 से ज्यादा सीटें जीतती है तो वे राजनीति छोड़ देंगे। अब जब एग्जिट पोल में जेडीयू को 50 से 70 सीटें मिलने का अनुमान है, तो उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
कई यूजर्स उन्हें उनके वादे की याद दिला रहे हैं। एक यूजर ने लिखा — “अब वक्त आ गया है, पीके को अपना वादा निभाना चाहिए।”
अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर हैं, जब मतगणना के नतीजों से यह तय होगा कि क्या प्रशांत किशोर अपने ऐलान पर कायम रहते हैं या नहीं।







