होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

अनिल इलेक्ट्रॉनिक रामपुर नैकिन के संचालक अनिल मिश्रा एवं उनके पुत्र सिद्धार्थ मिश्रा के द्वारा उपभोक्ताओं का फाइनेंस के नाम पर किया जा रहा शिकार

SIDHI NEWS.बताते चले कि मोबाइल फाइनेंस करने के नाम पर उपभोक्ता के ऊपर मोबाइल की कीमत से ऊपर का फाइनेंस किया जाता है और मोबाइल की जगह पर कूलर और फर्नीचर फाइनेंस किया ...

Published

SIDHI NEWS.बताते चले कि मोबाइल फाइनेंस करने के नाम पर उपभोक्ता के ऊपर मोबाइल की कीमत से ऊपर का फाइनेंस किया जाता है और मोबाइल की जगह पर कूलर और फर्नीचर फाइनेंस किया जाता है जब उपभोक्ता मोबाइल का बिल मांगता है तो उनका बिल भी ओरिजिनल नहीं दिया जाता और और जितना बिल बनता है उससे अधिक उपभोक्ता के ऊपर फाइनेंस कर दिया जाता है जब उपभोक्ता इन सब बातों से परेशान आकर के अनिल इलेक्ट्रॉनिक से किसी प्रकार की बात करता है तो उसके बदले में

SIDHI NEWS.उसे गाली गलौज और जन से मारने की धमकी दी जाती है इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है जिसमें ध्रुव द्विवेदी निवासी ग्राम खड्डी खुर्द को दुकान संचालक द्वारा अपना शिकार बनाया गया 29000 की मोबाइल लिया गया₹5500 डाउन पेमेंट किया गया इसके बाद भी 29000 का फाइनेंस करवा दिया गया दुकान संचालक के द्वारा मोबाइल का बिल मांगने पर दादागिरी करते हुए गाली गलौज किया गया दुकान संचालक के द्वारा उपभोक्ता द्वारा रामपुर नैकिन थाना में एवं उपभोक्ता फोरम में आवेदन देकर जांच कर

संवैधानिक कार्यवाही हेतु मांग कर रहे हैं इस प्रकार से कई ग्राहक उक्त दुकान से प्रताड़ित है संचालक द्वारा किस प्रकार फोन से गाली-गलौज किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है रिकॉर्डिंग सुनने से यह स्पष्ट हो जाता है
यदि आप भी रामपुर नैकिन में खरीदारी करते हैं तो सावधान हो जाएं आप जैसे हजारों उपभोक्ताओं का हनन किया जा चुका है अब देखते हैं इसके उपरांत कितने और शिकायत दर्ज कराए जाते हैं
उपभोक्ता ध्रुव द्विवेदी का कहना है की संपूर्ण मामले की जांच कर कार्यवाही होना अत्यंत आवश्यक है जिससे कि उपभोक्ता इस प्रकार से ना ठगा जा सके उपभोक्ता का यह भी कहना है कि अभी थाना प्रभारी और उपभोक्ता फोरम द्वारा आश्वासन दिया गया है यदि कार्यवाही नहीं होती तो न्यायालय की शरण में जाना होगा