थानों में पारदर्शिता और दक्षता की ओर एक और कदम — एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने किया रामपुर नैकिन थाने का वार्षिक निरीक्षण
📅 दिनांक: 28 जून 2025 | स्थान: सीधी, म.प्र.
सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा आज रामपुर नैकिन थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत परेड के निरीक्षण से हुई, जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों के टर्नआउट की जांच कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी वर्मा ने पूरे थाना परिसर की विस्तार से जांच की, जिसमें मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, विवेचना कक्ष, शिकायत शाखा, सीसीटीएनएस कक्ष, समंस-वारंट शाखा और VCNB रजिस्टर शामिल थे। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि VCNB रजिस्टर में स्थानीय राजनीतिक, सामाजिक एवं भौगोलिक स्थितियों का विस्तृत विवरण नियमित रूप से दर्ज किया जाए।
🔍 निरीक्षण के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश:
- लंबित शिकायतों, अपराधों व मर्ग की समयसीमा में विवेचना सुनिश्चित की जाए।
- निगरानी बदमाशों की सरप्राइज चेकिंग की जाए एवं नए निगरानी बदमाशों की फाइलें तैयार की जाएं।
- गंभीर अपराधों में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष कार्रवाई हो।
- ई-साक्ष्य व ई-रक्षक ऐप का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए।
- अवैध रेत, शराब, जुआ, सट्टा व मादक पदार्थों पर “जीरो टॉलरेंस” नीति लागू हो।
- धार्मिक स्थलों, बैंकों व एटीएम की नियमित चेकिंग हो व CCTV कैमरे लगाए जाएं।
- रात्रि गश्त को प्रभावी बनाते हुए चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।
- मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई के साथ-साथ जनजागरूकता अभियान भी संचालित हो।
- माइक्रो बीट प्रणाली को पूरी तरह सक्रिय किया जाए व बीट प्रभारी नियमित भ्रमण करें।
- वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।
- सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समयबद्ध निराकरण कर जिले की रैंकिंग बेहतर रखी जाए।
🏅 उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान
निरीक्षण के उपरांत डॉ. वर्मा ने कर्मचारियों से संवाद कर उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याएं सुनीं और यथोचित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
👮♂️ निरीक्षण के समय उपस्थित अधिकारीगण:
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी, थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी, एसपी रीडर उप निरीक्षक आकाश राजपूत, स्टेनो उप निरीक्षक अभिषेक अग्निहोत्री, चौकी प्रभारी पिपरांव उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा, चौकी प्रभारी खड्डी स.उ.नि. नीरज साकेत सहित थाना व चौकी स्टाफ उपस्थित रहा।
कुबेर तोमर