होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

ब्रेकिंग न्यूज़ सीधी कलयुगी मां की काली करतूत! कांटों के बीच मिली नवजात बच्ची, इंसानियत शर्मसार!

ब्रेकिंग न्यूज़ — कलयुगी मां की काली करतूत! कांटों के बीच मिली नवजात बच्ची, इंसानियत शर्मसार! जनपद सिहावल क्षेत्र, ग्राम पंचायत तेंदुआ बिठौली, कैमूर पहाड़ के नीचे जनपद सिहावल क्षेत्र से एक दिल ...

Published

ब्रेकिंग न्यूज़ — कलयुगी मां की काली करतूत! कांटों के बीच मिली नवजात बच्ची, इंसानियत शर्मसार!

जनपद सिहावल क्षेत्र, ग्राम पंचायत तेंदुआ बिठौली, कैमूर पहाड़ के नीचे

जनपद सिहावल क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कैमूर पहाड़ के नीचे कांटों के बीच कपड़े में लिपटी एक नवजात बच्ची मिली है — मानो किसी ने मासूमियत को ज़िंदा दफनाने की कोशिश की हो!

ग्राम पंचायत तेंदुआ बिठौली के ग्रामीणों ने जब रोने की आवाज सुनी, तो पास जाकर देखा — कांटों और झाड़ियों में नवजात शिशु तड़प रही थी। यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बच्ची को बाहर निकाला और तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिठौली पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। मामले की जांच जारी है कि आखिर किसने यह अमानवीय हरकत की और क्यों इस मासूम को कांटों में फेंक दिया गया।