होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

15 दिनों से सीईओ विहीन है जिला पंचायत, नहीं दिया गया प्रभार

SIDHI NEWS.सीईओ के बिना ठप्प है जिला पंचायत का काम-काज अभी तक ज्वाइन नहीं किए स्थानांतरित सीईओ केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जिम्मा निभा रही जिला पंचायत ...

Published

SIDHI NEWS.सीईओ के बिना ठप्प है जिला पंचायत का काम-काज
अभी तक ज्वाइन नहीं किए स्थानांतरित सीईओ
केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जिम्मा निभा रही जिला पंचायत 15 दिनों से बिना अधिकारी के संचालित हो रही है। तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज का स्थानांतरण होने के बाद उनके स्थान पर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी को सीधी पदस्थ करने का आदेश जारी किया गया था। किंतु अभी तक श्री सोलंकी ने ज्वाइन नहीं किया हो। जिसके

कारण सीईओ का पद रिक्त पड़ा हुआ है। इसके पूर्व जब भी किसी सीईओ का स्थानांतरण होता था तो उसका प्रभार संबंधित अपर कलेक्टर को सौंप दिया जाता था। किंतु तत्कालीन सीईओ अंशुमान राज के रिलीफ होने के बाद किसी को जिला पंचायत सीधी का प्रभार नहीं सौंपा गया। जिसके कारण पूरी जिला पंचायत बिना मालिक के फौज की तरह हो गई है। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जनपद पंचायत मझौली का सीईओ का प्रभार दे दिया गया है जिसके कारण वह जिला पंचायत आना पसंद नहीं करते।

जिला पंचायत में विगत 15 दिनों से कोई भी परियोजना अधिकारी विभागीय काम नहीं कर पा रहा है। यहां पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी समय काट रहे हैं और नए सीईओ के आने का इंतजार कर रहे हैं। 15 दिनों से जिला पंचायत का काम-काज पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है। जिला प्रशासन को तत्काल इस विषय पर संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत के सीईओ का प्रभार अपर कलेक्टर को सौंपकर तत्कालीन व्यवस्था बनानी चाहिए थी। किंतु जिला प्रशासन ने भी इस ओर कोई ध्यान नहंी दिया। जिसके चलते शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है और यहां पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी भी नए सीईओ के आने के इंतजार में समय काट रहे हैं।

रुचि नहीं ले रहे हैं अतिरिक्त सीईओ धनंजय मिश्रा
जिला पंचायत सीधी में पदस्थ अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा को जिला पंचायत के साथ-साथ जनपद पंचायत मझौली के सीईओ पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ के स्थानांतरण के बाद उनका यह परम दायित्व था कि वह जिला पंचायत में बैठकर जब तक नए सीईओ प्रभार नहीं लेते तब तक यहां का काम-काज देखें। किंतु जब से उन्हें जनपद मझौली सीईओ का प्रभार सौपा गया है तब से वह जिला पंचायत का कोई कार्य नहीं देखते। वह जनपद सीईओ बनकर रह गए हैं। ऐसी स्थिति में जब जिला सीईओ का पद खाली है उस समय उन्हें ज्यादा समय जिला पंचायत के काम-काज में देना चाहिए था किंतु अतिरिक्त सीईओ धनंजय मिश्रा जिला पंचायत के कार्यों में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते विगत 15 दिनों से जिला पंचायत का काम-काज नहीं हो पा रहा है।