SIDHI NEWS. सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के निर्देशन में छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर गोपालदास बांध पर विशेष समीक्षा की गई। इस अवसर पर डॉ. अनूप मिश्रा एवं डॉ. बीना मिश्रा ने घाटों का निरीक्षण करते हुए सफाई, सजावट, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा संबंधी सभी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा जलस्तर, बैरिकेटिंग और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान घाटों
की सफाई कराई गई और पानी में मौजूद खज्जी जल काई को हटवाया गया। जिससे जल पूरी तरह स्वच्छ दिखाई देने लगा। वहीं, वातावरण में भक्ति और सेवा का सुंदर संगम देखने को मिला। इस बीच जब यह ज्ञात हुआ कि सफाई कर्मी विकास भारती का जन्मदिन है तो डॉ. अनूप मिश्रा ने स्वयं केक मंगवाकर सभी के साथ मिलकर उनका जन्मदिन मनाया। यह क्षण भावनात्मक और प्रेरणादायक रहाए जिसने यह संदेश दिया कि सेवा और संवेदना साथ-साथ चलनी चाहिए। डॉ. मिश्रा ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था का पर्व है, माता छठी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, यही हमारी कामना है।







