होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

नशे के चोरी के आरोपी बालक मोबाइल व नगदी बरामद

SIDHI NEWS.। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी पिपराँव उप ...

Published

SIDHI NEWS.। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी पिपराँव उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा घर में सेंध लगाकर चोरी करने वाले विधि के प्रतिकूल बालक को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। चौकी पिपराँव में फरियादी नंदीलाल प्रजापति द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसारए दिनांक 31 जुलाई की रात्रि अज्ञात चोर ने

SIDHI NEWS.उनके घर की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर 35,000 मूल्य का अनाज, चांदी के जेवर एवं मोबाइल चोरी किया था। रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान एक विधि के प्रतिकूल बालक संदेह के आधार पर पकड़ा गया, जिससे पूंछताछ पर उसने अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे के लिए पैसे न होने पर चोरी की वारदात

को अंजाम दिया। चोरी किया गया अनाज 640 रुपये में बेचकर नशे में खर्च कर दिया गया एवं मोबाइल व 100 रुपये शेष हैं, जो बरामदगी हेतु प्रस्तुत किए गए हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को चिन्हित कर विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में उनि शेषमणि मिश्रा चौकी प्रभारी, आरक्षक लक्ष्मीकांत पाण्डेय, सचिन साहू, तिलकराज सिंह, सैनिक चक्रधर मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।