ऋषिकेश फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित 35वाँ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न आठ मरीज़ मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रवाना
हनुमानगढ़, बड़ा बाँध |
दिवंगत न्याधीश ऋषि तिवारी जी की पुण्य स्मृति में ऋषिकेश फाउंडेशन द्वारा 10 जुलाई को ऋषिकेश आश्रम, बड़ा बाँध हनुमानगढ़ में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सेवा और समर्पण की भावना से प्रेरित इस अभियान की यह 35वीं कड़ी रही, जिसमें सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर लाभ उठाया।
शिविर की शुरुआत में ऋषिकेश फाउंडेशन के सेवकों ने सभी आगंतुकों का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें जलपान कराया। तत्पश्चात अनुभवी नेत्र चिकित्सकों की टीम ने शिविर में आए मरीज़ों का नेत्र परीक्षण किया। परीक्षण के पश्चात ज़रूरतमंदों को नि:शुल्क आई ड्रॉप वितरित किए गए।
इस दौरान पिछले महीने जिन मरीज़ों का मोतियाबिंद ऑपरेशन संपन्न हुआ था, उनका फॉलोअप चेकअप भी किया गया और उन्हें विशेष रूप से नि:शुल्क चश्में वितरित किए गए।
शिविर में परीक्षण के बाद आठ ऐसे मरीज़ चिन्हित किए गए जिन्हें मोतियाबिंद की शल्य चिकित्सा की आवश्यकता थी। इन सभी मरीज़ों को ऋषिकेश फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु एम्बुलेंस द्वारा चित्रकूट रवाना किया गया। फाउंडेशन द्वारा इन मरीज़ों को फल, बिस्किट तथा भोजन के पैकेट भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।
शिविर में उपस्थित सभी लोगों को भी सेवा भाव से फल और बिस्किट वितरित किए गए। आयोजन की व्यवस्था में स्थानीय स्वयंसेवकों एवं फाउंडेशन टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर ऋषिकेश फाउंडेशन परिवार ने सभी रोगियों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि समाजसेवा का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।