मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लापता?” –CM_Lapata बेरोजगारी से नाराज़ युवाओं का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, लगे पोस्टर और उठे तीखे सवाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों एक अजीबो-गरीब कारण से चर्चा में हैं। प्रदेशभर में उनके “लापता” होने के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। पोस्टरों में लिखा है – “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लापता हैं, जो सिर्फ मंदिरों में पूजा करते और कैमरे के सामने फोटो खिंचवाते नजर आते हैं, लेकिन बेरोजगारों की समस्या पर कुछ नहीं बोलते।”
सोशल मीडिया पर अभियान तेज, ट्रेंड हुए हैशटैग
ट्विटर (अब X), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर #CM_Lapata, #Berozgar_CM_Se_Naraz और #Rajasthan_Youth_Protest जैसे हैशटैग तेजी से वायरल हो रहे हैं। प्रदेश के हजारों युवा यह आरोप लगा रहे हैं कि भजनलाल शर्मा सरकार रोजगार, प्रतियोगी परीक्षाएं और युवाओं के भविष्य को लेकर बेहद लापरवाह है।
लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री सिर्फ धार्मिक आयोजनों और मंदिरों के कार्यक्रमों में दिखते हैं, लेकिन सरकारी भर्तियों, पेपर लीक और परीक्षा तिथियों को लेकर कोई स्पष्ट दिशा या बयान नहीं देते।
सिर्फ फोटोशूट और पूजा-पाठ से नहीं चलेगा काम: विपक्ष
CM_Lapata बेरोजगारी से नाराज़ युवाओं का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, लगे पोस्टर और उठे तीखे सवालकांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को हाथों-हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि “भजनलाल शर्मा केवल मंदिरों और संतों के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं, सचिवालय में उनकी उपस्थिति दुर्लभ है। प्रदेश के युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं, लेकिन सरकार मौन धारण किए बैठी है।”
युवाओं की नाराजगी बनी चुनौती
राजस्थान में लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित हो रही हैं या फिर पेपर लीक जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इन हालातों से परेशान युवा अब सरकार से जवाब मांग रहे हैं। पोस्टर लगाकर, मीम्स बनाकर और सोशल मीडिया अभियान चला कर वे सरकार की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं।
सरकारी प्रतिक्रिया का इंतज़ार
पूरे मामले में अब तक मुख्यमंत्री कार्यालय या बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन युवाओं का गुस्सा और पोस्टरों के ज़रिए उठाई जा रही आवाज़ यह संकेत दे रही है कि यदि बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार ने शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया, तो यह असंतोष सड़कों तक पहुंच सकता है।