होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

संजय गांधी कॉलेज में स्वदेशी पाठ्यक्रम कार्यक्रम, मुख्य अतिथि रहे सांसद डॉ. राजेश मिश्रा

संजय गांधी कॉलेज में स्वदेशी कार्यक्रम, मुख्य अतिथि रहे सांसद डॉ. राजेश मिश्रा सीधी। जिले के संजय गांधी कॉलेज परिसर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, म. प्र. शासन) ...

Published

संजय गांधी कॉलेज में स्वदेशी कार्यक्रम, मुख्य अतिथि रहे सांसद डॉ. राजेश मिश्रा

सीधी। जिले के संजय गांधी कॉलेज परिसर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, म. प्र. शासन) द्वारा सी.एम.सी.एम.डी.पी. पाठ्यक्रम से संबंधित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीधी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सांसद डॉ. मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के पाठ्यक्रम युवाओं को नई दिशा देने का कार्य करते हैं। शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाली होनी चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे ऐसे प्रशिक्षणों का लाभ उठाकर अपनी क्षमताओं का विकास करें और सामाजिक सरोकारों से जुड़ें।

कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के पदाधिकारियों ने पाठ्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण छात्रों में नेतृत्व कौशल, सामाजिक जिम्मेदारी और शासन की योजनाओं की जानकारी को सुदृढ़ करेगा।

इस अवसर पर संजय गांधी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री पी. के. सिंह, शिक्षकगण, कृष्ण कांत जी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायी रहा।

यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ बल्कि समाजहित में युवाओं की भूमिका को मजबूत करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।