होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

कोल्ड्रिफ कंपनी का मालिक रंगनाथन 20 अक्टूबर तक रिमांड पर, अब खुलेगा मासूमों की मौत का राज

कोल्ड्रिफ कंपनी का मालिक रंगनाथन 20 अक्टूबर तक रिमांड पर, अब खुलेगा मासूमों की मौत का राज मध्यप्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 22 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के मामले में ...

Published

कोल्ड्रिफ कंपनी का मालिक रंगनाथन 20 अक्टूबर तक रिमांड पर, अब खुलेगा मासूमों की मौत का राज

मध्यप्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 22 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। दवा कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स (कांचीपुरम) के मालिक रंगनाथन (75) को एसआईटी ने शुक्रवार को परासिया कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 20 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया। यानी इस बार वह दीपावली जेल में ही मनाएगा।

पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में भारी हंगामा देखने को मिला। लोगों ने आरोपी पर हमला करने की कोशिश की, जिसके दौरान हुई धक्का-मुक्की में रंगनाथन का चश्मा टूट गया। भीड़ ने उसे फांसी देने की मांग की। पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया और आरोपी को सुरक्षित हिरासत में ले लिया।

 

जानकारी के अनुसार, तीन बच्चे अब भी नागपुर में इलाजरत हैं। इस पूरे मामले में डॉ. प्रवीण सोनी और कंपनी मालिक रंगनाथन मुख्य आरोपी हैं। डॉ. सोनी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एसआईटी अब रंगनाथन को तमिलनाडु ले जाकर पूछताछ करेगी ताकि इस पूरे नेटवर्क की सच्चाई सामने आ सके।

 

इस बीच, बालाघाट जिले के तीन मेडिकल स्टोरों से प्रतिबंधित सिरप की 167 शीशियां जब्त की गईं, जिनके बैच नंबर भी रिकॉर्ड में दर्ज किए गए हैं।

 

परासिया अधिवक्ता संघ ने आरोपी की पैरवी करने से इंकार कर दिया। किसी भी वकील ने उसका केस नहीं लिया, जिसके चलते रंगनाथन को कोर्ट में खुद अपनी दलीलें रखनी पड़ीं। उसने कहा कि वह बीमार है और जांच के लिए समय चाहता है।

दूसरी ओर, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच की याचिका खारिज कर दी है, यह कहते हुए कि राज्य सरकार पहले से जांच कर रही है। फिलहाल एसआईटी की जांच जारी है और आने वाले दिनों में कई अहम खुलासों की उम्मीद कीजा रही है।