Mp news :मऊगंज कलेक्टर ने किया प्रशासनिक पुनर्गठन : एसडीएम व अपर कलेक्टरों के बीच कार्यों का हुआ विभाजन
Mp news : मऊगंज जिले में प्रशासनिक कामकाज को सुचारू और प्रभावी बनाने के लिए कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बुधवार को बड़े स्तर पर अधिकारियों के बीच कार्यों का विभाजन कर दिया। इसमें एसडीएम से लेकर अपर कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर तक को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
कलेक्टर के आदेशानुसार राजेश कुमार मेहता को मऊगंज का एसडीएम तथा रश्मि चतुर्वेदी को हनुमना का एसडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, जिले के प्रमुख प्रशासनिक ढांचे में अहम बदलाव करते हुए अपर कलेक्टर विकास मेहताब सिंह गुर्जर को जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है। उन्हें समग्र शिक्षा अभियान, स्वीप, विकास शाखा, दीनदयाल अंत्योदय मिशन और कन्यादान योजना की भी जिम्मेदारी दी गई है। यही नहीं, वे जल ग्रहण मिशन, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन और लोक कल्याण शिविरों की निगरानी भी करेंगे।
इसी क्रम में अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय को अपील प्रकरणों की सुनवाई और खाद्य सुरक्षा योजना का प्रभार सौंपा गया है। साथ ही वे लोक सेवा गारंटी अधिनियम और अन्य राजस्व संबंधी प्रकरणों को भी देखेंगे। इसके अलावा नजूल लीज नवीनीकरण, भूमि आवंटन और विवाह पंजीयन का भी दायित्व उन्हें दिया गया है।
वहीं, संयुक्त कलेक्टर अयोध्या प्रसाद द्विवेदी को उप जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे आर्म्स शाखा, शिकायत शाखा और विभागीय जांच जैसे संवेदनशील मामलों का संचालन करेंगे। साथ ही वित्त, स्थापना और भू अर्जन की जिम्मेदारी भी उन्हें दी गई है।