SIDHI NEWS सीधी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोक नगर में दर्ज झूठी एफआईआर को निरस्त करने की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के नाम का ज्ञापन पुलिस अधीक्षक सीधी को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत झूठे तथ्यों के आधार पर एफआईआर क्रमांक 0233 दिनांक 27 जून 2025 दर्ज की गई है जिसमें आरोप लगाया गया कि जीतू पटवारी ने गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी पीडि़त भाइयों को यह समझाया कि यह कहना कि तुम्हारे मारपीट के साथ साथ मानव मल भी खिलाया गया
है ऐसा कहोगे तब मोटरसाइकिल भी दूंगा तथा परिवार का ध्यान भी रखूंगा। उक्त घटनाक्रम के बार्तालाप को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा घटना के विवरण का बीडियो वायरल किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि उन परिस्थितियों की जांच होनी चाहिए की 25 जून 2025 को पीडि़त व्यक्तियो द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को अपनी शिकायत दर्ज कराई गई हो और उसके दूसरे दिन 26 जून 2025 को वह बिना किसी कारण के कैसे कलेक्टर अशोकनगर शपथ पत्र दे सकते हैं कि मानव मल खिलाने का स्टेटमेंट प्रदेश
कांग्रेस अध्यक्षजीतू पटवारी के कहने पर दिया गया है यह राजनीति द्वेष भावना से किए जाने वाले पडयंत्र हैं। जीतू पटवारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराधी साजिश करना, धर्म जाति के होना, झूठ तथ्यो को सच के रूप में प्रस्तुत करना और सार्वजनिक उपद्रव फैलाने के लिए साजिश करता मानकर एफआईआर दर्ज की गई है। जीतू पटवारी राजनीतिक तौर
पर विपक्षीय दल के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उनका यह कर्तव्य है कि वह प्रदेश में हो रहे व्यक्तियों के साथ अन्याय, अत्याचार को रोकने के लिए आवाज उठाएं, पीडितों की मदद करें उनके द्वारा ऐसा ही कर्तव्य निभाया गया है ना कि ऐसी कोई साजिश की जैसा कि पुलिस ने अपनी एफआईआर में उल्लेखित किया है। पटवारी द्वारा वायरल किया गए वीडियो को स्पष्ट तौर पर देखा एवं सुना जा सकता है जिसमें पीडित लोधी बंधु रोते-विलखते हुए अपनी शिकायत करा रहे हैं और न्याय दिलाने की गुहार कर रहे हैं। अत: प्रदेश
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध दर्ज झूठी एफआईआर को निरस्त किया जावे तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था को उचित ढंग से प्रभावशील किया जावे जिससे कि भविष्य में प्रदेश की जनता के साथ होने वाली अत्याचार अनाचार की घटनाओं को रोका जा सके जो कि न्यायोचित होगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष
आनंद सिंह चौहान वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट विनोद वर्मा, उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा, दिनेश पाठक, महामंत्री नवीन सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रवक्ता पंकज सिंह, युवा नेता प्रकाश सिंह परिहार, राम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी साथ रहे।