होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

पुलिस को बदनाम करने की साज़िश हुई नाकाम 

Sidhi news अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं यूट्यूबर राजेश सिंह सीधी। जिले में यूट्यूबर राजेश सिंह बघेल द्वारा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल और एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए ...

Published

Sidhi news अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं यूट्यूबर राजेश सिंह

सीधी। जिले में यूट्यूबर राजेश सिंह बघेल द्वारा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल और एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है,वीडियो में राजेश सिंह ने शपथ पत्र के साथ दावा किया है कि पुलिस हिरासत में उनकी मूंछें उखाड़ी गईं, पेशाब किया गया और बुरी तरह मारपीट की गई। लेकिन सीधी एसपी डॉ रवींद्र वर्मा और थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने उस वायरल वीडियो को सिरे से नकार दिया है, उन्होंने कहा है कि बदनाम करने की साजिश की जा रही है यह आदित्य अपराधी है और कई मामले भी इसके ऊपर पहले से दर्ज हो चुके हैं।

वहीं, पूरे मामले में पुलिस की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने स्पष्ट किया कि जिस व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है, वह राजेश सिंह बघेल है। 12 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तरी करौंदिया में एक व्यक्ति शराब के नशे में लोगों से गाली-गलौज कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और राजेश को थाने लाया गया। मेडिकल परीक्षण में अत्यधिक शराब सेवन की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें तहसीलदार के

समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। 13 जून को उन्हें जमानत मिली थी। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि “यह वीडियो पुलिस को बदनाम करने की साजिश है, जिसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।” साथ ही साथ राजेश सिंह के खिलाफ पहले भी कई मामले पंजीबद्ध हैं जो गंभीर धाराओं में है यह सीधी कोतवाली थाने में गुंडा लिस्ट में भी

शामिल है जहां आदतन अपराधी के रूप में इन्हें देखा जाता है। साथ ही जिला अस्पताल मे पदस्थ डॉक्टर ने एमएलसी रिपोर्ट थाने में सबमिट की जिसमें राजेश सिंह के ऊपर कोई भी मारपीट या अन्य चोट के निशान नहीं पाए गए। इसके अलावा राजेश सिंह चौहान ने अत्यधिक शराब पीकर रखी हुई थी।

राजेश सिंह चौहान के ऊपर दर्ज मामले

 

अपराध क्रमांक

 

1. 129/2016 – 353, 332, 294, 323, 506 ताहि

 

2. 93/2019 – 452, 294, 323, 427, 506 ताहि

 

3. 390/2019 – 294, 323, 327, 506 ताहि

 

4. इस्त.क्र.49/25 – 170,126(2),135(3) बीएनएसएस