होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सोन नदी से तीन दिन बाद मिली लापता महिला की लाश: चश्मा–पायल से हुई पहचान, पुल से कूदने की आशंका

सीधी में तीन दिन से लापता महिला का शव सोन नदी में बरामद आँख में चश्मा और पैर की पायल से हुई पहचान, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जाँच में जुटी सीधी जिले ...

Published

सीधी में तीन दिन से लापता महिला का शव सोन नदी में बरामद

आँख में चश्मा और पैर की पायल से हुई पहचान, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जाँच में जुटी

सीधी जिले के खड्डी चौकी अंतर्गत ग्राम पोस्ता की 56 वर्षीय दुजी सिंह गोंड़, जो तीन दिनों से लापता थीं, उनका शव बुधवार सुबह सोन नदी से बरामद किया गया। SDRF और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान शव पुल से लगभग 1 किलोमीटर दूर नदी किनारे झाड़ियों में फंसा मिला।

शव की पहचान महिला की आँख पर लगे चश्मे और पैर में पहनी पायल के आधार पर परिजनों ने की। सोमवार दोपहर बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली दुजी सिंह देर शाम तक वापस नहीं लौटीं, जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उसी दौरान भंवरसेन पुल पर उनका चप्पल और कपड़े मिले, जिससे नदी में कूदे जाने की आशंका गहरा गई।

ग्रामीण राम प्रताप ने भी पुलिस को जानकारी दी थी कि उन्होंने एक महिला को पुल से नदी में छलांग लगाते देखा था। इसी आधार पर SDRF, पुलिस और स्थानीय गोताखोर लगातार तीन दिनों से नदी में तलाश कर रहे थे।

चौकी प्रभारी नीरज साकेत ने बताया—

“लगातार प्रयासों के बाद तीसरे दिन महिला का शव बरामद हुआ है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। मानसिक तनाव, पारिवारिक कारण या अन्य परिस्थितियों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।”

परिजनों के अनुसार, मृतका पिछले एक महीने से मानसिक रूप से परेशान थीं, लेकिन स्थिति गंभीर होगी, इसका अंदेशा किसी को नहीं था। उनका बेटा शुभम सिंह ने बताया कि वे सामान्य रूप से बाजार जाने निकली थीं और फिर वापस नहीं लौटीं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बना दिया है। तीन दिनों से चल रहे रेस्क्यू अभियान के बाद शव मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर ऐसी कौन-सी परिस्थितियाँ थीं, जिनके कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर और स्पष्टता मिलेगी।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो चौकी खड्डी से संपर्क करें।