SIDHI NEWS जमीनी विवाद के चलते एक महिला पर जेठ एवं अन्य लोगों ने जानलेवा हमला किया। सिर में कुल्हाड़ी से गहरी चोंटे आने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्राम भमरहा निवासी बसंती साकेत पति जगजाहिर साकेत उम्र 45 वर्ष के ऊपर 22 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे आरोपियों ने हमला किया। जेठ भागवत साकेत से जमीनी विवाद चल रहा है। जिसके चलते आए दिन विवाद करते हैं। घायल महिला के अनुसार घटना के दौरान जेठ भागवत साकेत, उसका लडक़ा त्रिलोक साकेत, रामश्वरूप
साकेत तथा ईश्वरदीन साकेत उसके घर पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए बाड़ी तोडऩा शुरू कर दिए। मना करने पर जेठ भागवत साकेत द्वारा कुल्हाड़ी से उसके सिर तथा बांए हांथ में हमला किया गया। हो हल्ला मचने पर लोगों ने बीच-बचाव किया। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 351(3), 118(1), 333, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।







