होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने किया वृक्षारोपण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने किया वृक्षारोप Sidhi News:-  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम ...

Published

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने किया वृक्षारोप

Sidhi News:-  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगांवां धीर सिंह में विशेष  वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 75 वृक्ष लगाए गए। पंचायत भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सीधी लोकसभा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने स्वयं वृक्षारोपण (रोपण) कर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत की।

इस मौके पर सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पेड़ न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन का आधार भी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणा बन सकता है।

Sidhi sansad

Sidhi News:- कार्यक्रम में जिले के अध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह, सरपंच मनुआ कोल, मंडल अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, शिवदान साकेत, प्रदीप शुक्ला, प्रदीप मिश्रा, भानु पांडेय, अनिल पांडेय, डॉ. मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से पौधों की देखभाल करेंगे और गांव को हरा-भरा बनाने में योगदान देंगे। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सांसद डॉ. मिश्रा के नेतृत्व में सेवा और संवेदना के इस अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।