होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Diwali खास ऑफर, 6 लाख की खूबसूरत ज्वेलरी अब सिर्फ 25 हजार में, महिलाओं में खरीदारी की होड़ 

Diwali खास ऑफर, 6 लाख की खूबसूरत ज्वेलरी अब सिर्फ 25 हजार में, महिलाओं में खरीदारी की होड़  रीवा | विशेष रिपोर्ट Diwali के मौके पर जहां बाजारों में रौनक और चकाचौंध देखने ...

Published

Diwali खास ऑफर, 6 लाख की खूबसूरत ज्वेलरी अब सिर्फ 25 हजार में, महिलाओं में खरीदारी की होड़ 

रीवा | विशेष रिपोर्ट

Diwali के मौके पर जहां बाजारों में रौनक और चकाचौंध देखने को मिल रही है, वहीं रीवा के ज्वेलरी बाजार में एक ऐसा ऑफर आया है जिसने ग्राहकों को हैरान कर दिया है। शहर के एक नामी ज्वेलरी शोरूम ने 6 लाख रुपये मूल्य के ज्वेलरी सेट को मात्र ₹25,000 में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। यह “दिवाली स्पेशल ज्वेलरी ऑफर” सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके चलते ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।

शोरूम प्रबंधन के अनुसार, यह ऑफर सीमित समय के लिए रखा गया है और इसका उद्देश्य त्योहार के मौके पर हर वर्ग की महिलाओं को खूबसूरत ज्वेलरी पहनने का मौका देना है। दुकान में प्रदर्शित इस सेट में पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के डिज़ाइन शामिल हैं, जो शादी-ब्याह और त्योहार दोनों अवसरों के लिए उपयुक्त हैं।

Diwali इस आकर्षक सेट में हैवी गोल्डन नेकलेस, डिजाइनर झुमके, मंगलसूत्र, मांगटीका, बाजूबंद, ब्रेसलेट, पायल और चोकर सहित कुल दर्जनों ज्वेलरी पीस शामिल हैं। चांदी की फिनिशिंग वाले मोर डिज़ाइन के चोकर और सोने जैसे दमकते हार इस सेट की सबसे खास पहचान हैं। शोरूम संचालक ने बताया कि सभी आभूषण फाइबर मेटल और गोल्ड-प्लेटेड सामग्री से तैयार किए गए हैं, जिनकी फिनिशिंग असली सोने जैसी है।

संचालक ने बताया, “हर महिला त्योहार पर खूबसूरत दिखना चाहती है, लेकिन असली ज्वेलरी की कीमतें अक्सर बहुत ज्यादा होती हैं। इसलिए हमने यह सेट खास तौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया है जो बजट में रहकर भी शाही लुक चाहते हैं।”

ऑफर शुरू होने के बाद से शोरूम में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कई महिलाओं ने बताया कि यह सेट उन्हें बेहद पसंद आया क्योंकि इसमें सोलह श्रृंगार की लगभग हर चीज शामिल है। ग्राहक इसे विवाह, सगाई या दिवाली पार्टी जैसे अवसरों के लिए परफेक्ट बता रहे हैं।

ज्वेलरी एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह के ऑफर त्योहारों में बिक्री बढ़ाने के लिए बेहद प्रभावी साबित हो रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इस ऑफर की तस्वीरें और वीडियो तेजी से शेयर किए जा रहे हैं।

Diwali शोरूम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ज्वेलरी पूरी तरह एंटी-टार्निश है, यानी समय के साथ इसका रंग फीका नहीं पड़ता। इसके अलावा यह स्किन-फ्रेंडली मटेरियल से तैयार की गई है, जिससे इसे लंबे समय तक आराम से पहना जा सकता है।

प्रबंधन ने बताया कि दिवाली सीजन के दौरान बुकिंग तेजी से की जा रही है और स्टॉक सीमित है। कंपनी की वेबसाइट और व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ऑर्डर भी लिए जा रहे हैं।