सीधी में बस और ट्रक की भिड़ंत, आठ लोग घायल, ड्राइवर की सूझबूझ से टली बड़ी त्रासदी
Sidhi News:- सीधी जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भोलगढ़ तिराहे पर सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, सीधी मुख्यालय से हनुमानगढ़ की ओर जा रही व्यास मुनि बस तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने टकरा गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस का पिछला शीशा पूरी तरह टूट गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार 26 यात्रियों में से आठ लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सेमरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शी राम अवतार साकेत ने बताया कि बस और ट्रक दोनों ही तेज गति से चल रहे थे। तिराहे पर आमने-सामने आने से ड्राइवरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन हादसा नहीं टल सका। टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, बस ड्राइवर की त्वरित सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। यदि बस पास के विद्युत पोल से टकराती, तो गंभीर जनहानि हो सकती थी।
Sidhi News:- घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुँचे और घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा। वहीं, पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुँची। थाना प्रभारी केदार परौहा ने बताया कि कुल आठ यात्री घायल हुए हैं, जिनकी हालत फिलहाल स्थिर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग से होने वाले खतरों को उजागर करती है।