होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सीधी:मेंटेनेंस कार्य के लिए तीन दिन बिजली रहेगी बंद देखे कहां कहां की बंद रहेगी लाइट

1 से 3 दिसंबर तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित   सीधी। अधिीक्षण अभियंता (संचा–संधा), मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने जानकारी देते हुए बताया कि 220 केवी एवं 132 केवी के ...

Published

1 से 3 दिसंबर तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

 

सीधी। अधिीक्षण अभियंता (संचा–संधा), मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने जानकारी देते हुए बताया कि 220 केवी एवं 132 केवी के 40 एमवीए बीएचईएल तथा 50 एमवीए टाल ट्रांसफॉर्मर का पोस्ट मानसून मेंटेनेंस एवं टेस्टिंग कार्य किया जाना है। इसी कारण 01 दिसंबर 2025 से 03 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा।

शटडाउन अवधि में 33 केवी फीडरों से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

शटडाउन का विस्तृत कार्यक्रम:

01 दिसंबर 2025 – 33 केवी सिहावल एवं सेमरिया फीडर

02 दिसंबर 2025 – 33 केवी गेरूआ एवं बीछी फीडर

03 दिसंबर 2025 – 33 केवी मड़वास, कुसमी एवं कमचड़ फीडर

इन तिथियों को संबंधित फीडरों के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में दिन भर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से आवश्यक कार्य पहले से निपटाने तथा सहयोग प्रदान करने की अपील की है।