होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

उत्कृष्ट विद्यालय का छात्र हुआ लापता 

Sidhi News सीधी। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी क्रमांक 1 के कक्षा 9वीं का छात्र संदिग्ध परिस्थतियों में 1 जुलाई 2025 से लापता है। छात्र के लापता होने पर उसके मां और ...

Published

Sidhi News सीधी। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी क्रमांक 1 के कक्षा 9वीं का छात्र संदिग्ध परिस्थतियों में 1 जुलाई 2025 से लापता है।

छात्र के लापता होने पर उसके मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। काफी प्रयासों के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर जमोड़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम खड्डी निवासी अनीता मिश्रा पति चन्द्रभूषण मिश्रा उम्र 34 वर्ष ने बताया कि वह सिंचाई विभाग कालोनी पडरा सीधी में रहते हुये अपने बेटे यश मिश्रा को पढ़ा रही थी।

पति चन्द्रभूषण मिश्रा बाहर पुणे में रहते हैं। उसका बेटा यश मिश्रा उम्र 15 वर्ष उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में कक्षा 9वीं में पढ़ाई करता था। 1 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे घर से स्कूल जाने को कहकर निकला था

और वापस नहीं आया। आसपास एवं नात रिश्तेदारी में तलाश की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उसे आशंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर उसके बेटे को कहीं ले गया है। जमोड़ी थाना पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 0374 के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।