रीवा कलेक्ट्रेट में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश: अनुकंपा नियुक्ति बचाने के लिए जाली CPCT मार्कशीट
रीवा जिला प्रशासन के कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसने पूरे महकमे की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत अभिराम मिश्रा ने अपनी अनुकंपा नियुक्ति बचाने के लिए जाली CPCT (कंप्यूटर दक्षता प्रमाण पत्र) मार्कशीट प्रस्तुत की। सबसे हैरानी की बात यह है कि मिश्रा स्वयं स्थापना शाखा में कार्यरत थे और वहीं बैठकर कूट रचित दस्तावेज तैयार किए।
मामला तब उजागर हुआ जब परिवीक्षा अवधि पूरी करने के लिए जमा की गई CPCT मार्कशीट पर संदेह जताया गया। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए MPSEDC को पत्र लिखकर सत्यापन मांगा। सत्यापन रिपोर्ट में साफ हुआ कि अभिराम मिश्रा CPCT परीक्षा में फेल हुए थे और प्रस्तुत की गई मार्कशीट पूरी तरह फर्जी है।
हालांकि, इतना गंभीर खुलासा होने के बाद भी यह जानकारी समय रहते वरिष्ठ अधिकारियों तक नहीं पहुंची। इससे यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या भोपाल से आई रिपोर्ट को जानबूझकर दबाया गया और यदि हां, तो इसके पीछे कौन है?
जनता के बीच चर्चा का विषय है कि ईमानदार और सख्त कार्यशैली के लिए जानी जाने वाली कलेक्टर प्रतिभा पाल इस मामले में क्या कड़ा कदम उठाएंगी। वहीं, कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पूरे मामले में जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।