Sidhi News.गोदाम के बाहर किसानों की सुबह से लग रही हैं कतारें
Sidhi News.खरीफ सीजन में धान की बोनी का काम पूरा होने के बाद अब हर तरफ यूरिया खाद की मांग तेजी से बढ़ चुकी है। हालात यह है कि जितनी मात्रा में यूरिया खाद की आपूर्ति सीधी जिले में हो रही है उससे हजार गुना ज्यादा किसानों की मांग बनी हुई है। लिहाजा जहां भी गोदामों में खाद का वितरण हो रहा है वहां किसानों की उमड़ रही भीड़ का आक्रोश भी फूट रहा है। ऐसी ही स्थिति आज सिहावल तहसील के अमिलिया बाजार में देखने को मिली। यहां कई दिनों से खाद लेने के लिए मप्र राज्य
सहकारी विपणन संघ मर्यादित अमिलिया के गोदाम के बाहर किसानों की भीड़ सुबह से उमड़ रही है। लंबी-लंबी कतारों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी लग रही हैं। स्थिति यह है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोदाम की ओर से किसानों को टोकन बांटे गए हैं। उन्हें कहा गया है कि अपनी बारी आने पर खाद लेने के लिए गोदाम आएं। फिर भी किसान रोजाना टोकन लेकर इस आस में आ रहे हैं कि संभवत: आज उनका नंबर लग जाए। घंटो मशक्कत के
बाद भी नंबर न लगने पर किसान अगले दिन फिर से आते हैं। आज सुबह किसानों का आक्रोश फूट पड़ा और अमिलिया बाजार की मुख्य सडक़ पर उतरकर हंगामा शुरू कर दिया। गनीमत यह रही कि नजदीक में ही थाना होने के कारण पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच गया। टीआई को स्वयं कड़ी मशक्कत के पश्चात भीड़ को मुख्य सडक़ से
हटाने में कामयाबी मिली। अमिलिया गोदाम के बाहर सैकड़ों की संख्या में जमा किसानों का कहना था कि यूरिया खाद की भारी किल्लत बनी हुई है। दूर-दूर से किसान यहां अपना समूचा काम छोंडक़र आ रहे हैं। लेकिन यूरिया खाद नहीं दी जा रही है। काफी मशक्कत के बाद भी किसानों का नंबर आने पर केवल एक बोरी यूरिया ही दी जाती है। ऐसे
में किसान अपनी फसलों को समय पर खाद कैसे दे पाएंगे। बाजार में जहां पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध है लेकिन वहां कीमत ज्यादा होने के कारण किसान सरकारी गोदाम में ही खाद लेने के लिए भटक रहे हैं। किसानों का कहना था कि खाद की भारी किल्लत को लेकर न तो कोई जन प्रतिनिधि मदद के लिए आगे आ रहा है और न ही
सिहावल खंड के कोई अधिकारी किसानों की समस्या को दूर कराने के लिए पहल करने की जरूरत समझ रहे हैं। ऐसे में किसान खाद पाने के लिए एक पखवाड़े के ज्यादा समय से लंबी लाइन में लगने के बाद भी खाली हांथ घर लौट रहे हैं।