SIDHI NEWS.पोषण सुरक्षा एवं अरहर क्लस्टर प्रदर्शन का हुआ आयोजन
किसानों को कृषि यंत्रों और बीजों का हुआ वितरण
सीधी। राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन अरहर कलस्टर प्रदर्शन एवं प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत चोभरा दिग्विजय सिंह के ग्राम गढ़वा में ऋषिराज मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के मुख्य अतिथि एवं कृष्णदेव सिंह के डी पूर्व अध्यक्ष जनपद जनपद रामपुर नैकिन की अध्यक्षता एवं अरुण शेखर त्रिपाठी जनपद सदस्य,कृषि विशेषज्ञ डॉ ए के पटेल, वरिष्ठ क़ृषि वैज्ञानिक रीवा, सम्पत कुमार द्विवेदी, रिटायर्ड सहायक संचालक कृषि रामकुमार रावत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड
रामपुर नैकिन, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजबहोर कोल, एटीएम अर्चना पाण्डेय विवेक शाहू बीमा प्रतिनिधि, की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ऋषिराज मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर नैकिन ने कहा कि शासन की योजनाओं का
लाभ किसानों को अधिक से अधिक दिखाएं ताकि किसानों की मदद हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रकृति की मार एवं बिन मौसम वर्षा के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। किसान भाई रात रात भर जाग कर आवारा पशुओं से अपनी फसल की रक्षा करते हैं। इन सब कारणों से किसानों को अपनी फसल से उतना लाभ नहीं मिल पाता। जितनी की किसान मेहनत और पैसा खर्च करते हैं। इस कारण शासन की योजनाओं से किसानों को लाभान्वित उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारी जरूर करें।







