DAP-यूरिया के लिए लाइन में खड़े किसान, मायूस लौट रहे घर – एनएसयूआई नेता अक्षय द्विवेदी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
सीधी।
मध्यप्रदेश में एक बार फिर किसानों को DAP खाद के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है, लेकिन परिणाम शून्य है। एनएसयूआई के जिला महासचिव अक्षय द्विवेदी ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि खेतों में बुआई का समय चल रहा है, लेकिन खाद की अनुपलब्धता से किसान बेहद परेशान हैं। DAP और यूरिया लेने के लिए किसान सुबह से पर्ची लेकर खाद केंद्रों पर खड़े हो रहे हैं, लेकिन शाम तक मायूस होकर लौटने को मजबूर हैं।
अक्षय द्विवेदी ने कहा कि सरकार किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने की बजाय विज्ञापन में अपनी पीठ थपथपा रही है। खेत सूने पड़े हैं, लेकिन सरकारी घोषणाएं झूठी चमक बिखेर रही हैं। उन्होंने कहा कि खाद की कमी से किसानों की फसल चक्र पर गहरा असर पड़ेगा, और उत्पादन घटने से आर्थिक संकट और गहराएगा।
एनएसयूआई नेता ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार को न तो किसानों की तकलीफ नजर आती है और न ही उनके दर्द की कोई परवाह है। सरकार सिर्फ कागज़ी घोषणाओं तक सीमित है।
उन्होंने मांग की है कि प्रशासन तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करे, ताकि किसान समय रहते अपनी फसलें बो सकें और उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक हानि न हो।
खाद की समस्या को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है, और यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी जा रही है।