नगर परिषद अध्यक्ष के पति पर जानलेवा हमला, गोली लगने से हालत गंभीर
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। देवेंद्रनगर नगर परिषद अध्यक्ष शिवांगी गुप्ता के पति ललित गुप्ता पर बीती शाम बाइक सवार युवक ने गोली चलाकर जानलेवा हमला किया। इस हमले में ललित गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गोली उनके सिर और हाथ में लगी है, जिसके बाद उन्हें पहले देवेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए सतना रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह वारदात देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के रंजो ढाबा के पास हुई, जब ललित गुप्ता अपने मकान पर चल रहे काम की देखरेख कर रहे थे। तभी अचानक बाइक से पहुंचे युवक ने दो राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान ललित गुप्ता ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर से संघर्ष किया और उसकी पिस्टल छीन ली। इसी झड़प के दौरान उन्हें गोली लग गई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान आकाश साहू पिता परागी साहू निवासी ग्राम नदेया, पोस्ट विक्रमपुर, जिला छतरपुर के रूप में हुई है। बताया गया है कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से देवेंद्रनगर के प्रिंसी लॉज में ठहरा हुआ था और खुद को प्लंबर बताकर क्षेत्र में घूम रहा था।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष शिवांगी गुप्ता और परिजनों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला पूरी तरह सोची-समझी साजिश का हिस्सा हो सकता है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।







