महाराष्ट्र में नौकरी का सपना दिखाकर ठगी, मंत्रालय के अंदर हुआ फर्जी इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट से बढ़ाया भरोसा
Maharashtra news:- महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की गई। नागपुर पुलिस ने इस प्रकरण में 45 वर्षीय लॉरेंस हेनरी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो मल्हगीनगर का निवासी है। आरोप है कि लॉरेंस और उसके छह सहयोगियों ने मिलकर मंत्रालय परिसर के अंदर ही नकली इंटरव्यू आयोजित किए और कई युवाओं को अपने जाल में फंसा लिया।
यही नहीं, पीड़ितों का विश्वास जीतने के लिए इस गिरोह ने सरकारी अस्पतालों में मेडिकल टेस्ट तक करवाए। इस सुनियोजित तरीके से की गई धोखाधड़ी ने कई युवाओं को आर्थिक और मानसिक दोनों स्तर पर नुकसान पहुंचाया। जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने अब तक 18 से 20 उम्मीदवारों से भारी रकम ऐंठी है। वहीं, मुख्य आरोपी की पत्नी शिल्पा लॉरेंस हेनरी फरार बताई जा रही है, जिसके खिलाफ पहले से ही चंद्रपुर और वर्धा पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं।
Maharashtra news:- नागपुर पुलिस के डीसीपी राहुल तायडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि आरोपी मंत्रालय में काम करने वाले चपरासियों के साथ मिलकर फर्जी पहचान पत्र बनाते थे और अधिकारियों से मिलवाने का नाटक करके पीड़ितों को विश्वास दिलाते थे। इस पूरे तंत्र को इतना असली रूप दिया गया कि कोई भी आसानी से धोखा खा जाता।
पीड़ित युवाओं का कहना है कि इस घटना ने उनके भरोसे को गहरी चोट पहुंचाई है। वे चाहते हैं कि न केवल उनके पैसों की भरपाई की जाए, बल्कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा भी मिले, ताकि भविष्य में किसी और के साथ इस तरह की ठगी न हो।
Maharashtra news:- फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह मामला एक बार फिर चेतावनी देता है कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सक्रिय ऐसे गिरोहों से सतर्क रहना बेहद जरूरी है।