मड़वास में जीएसटी बचत उत्सव का शुभारंभ
Sidhi News:- मड़वास स्थित सत्येंद्र मोटर्स में रविवार को जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, मंडल अध्यक्ष के.के. मिश्रा, महामंत्री डॉ. रामसुंदर जायसवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
शुभारंभ अवसर पर विधायक टेकाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार ने आम उपभोक्ताओं व व्यापारियों को राहत देने के लिए जीएसटी में कमी का बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि अब दोपहिया वाहनों की कीमतों में 5 हजार से 15 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। साथ ही दवाओं और खाद्य सामग्री पर भी कर में राहत मिली है।
Sidhi:- सत्येंद्र मोटर्स के संचालक शैलेश गुप्ता ने कहा कि पहले गाड़ियों पर 28 प्रतिशत जीएसटी था, जिससे कीमतें बढ़ जाती थीं। अब दर घटकर 18 प्रतिशत हो गई है, जिसके कारण ग्राहकों को सीधा फायदा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बजाज की स्वदेशी गाड़ियां अब ग्रामीण अंचल में आसानी से उपलब्ध होंगी।
शोरूम की स्थापना से न केवल लोगों को सुविधा मिली है, बल्कि दर्जनों युवाओं को रोजगार भी प्राप्त हुआ है।