होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

कलात्मक प्रस्तुति के साथ निकली हरियाली यात्रा

SIDHI NEWS. जन अभियान परिषद विकासखंड सिहावल सेक्टर मायापुर अंतर्गत आदर्श ग्राम बरबंधा में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का कार्यक्रम शासकीय विद्यालय प्रांगण बरबंधा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी आशीष ...

Published

SIDHI NEWS. जन अभियान परिषद विकासखंड सिहावल सेक्टर मायापुर अंतर्गत आदर्श ग्राम बरबंधा में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का कार्यक्रम शासकीय विद्यालय प्रांगण बरबंधा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी आशीष मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि प्राचार्य शासकीय विद्यालय बरबंधा, विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद अनिल कुमार पाठक की उपस्थिति में  सम्पन्न हुआ।

SIDHI NEWS.कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा स्थानीय लोक नृत्य किया गया। उक्त कार्यक्रम सेक्टर मयापुर की नवाकुर संस्था के नेतृत्व एवं आयोजकत्व मे हुआ तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरबंधा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में समस्त नवांकुर सखी मातृ शक्तियों के साथ ही ग्रामीण जन उपस्थित रहे। समिति के पदाधिकारी नवांकुर संस्था के अध्यक्ष तथा जन समुदाय द्वारा उत्साहपूर्ण ढंग से हरियाली यात्रा निकल गई तथा मुख्य अतिथि द्वारा पौधों का वितरण किया गया। उपस्थित सभी लोगों को पौधे की रक्षा करने के लिए शपथ दिलाया गया। मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री आशीष मिश्रा द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी माता बहनों से पौधा लगाने तथा उसे अपने परिवार के समान पालन पोषण करने के लिए आवाहन किया गया। उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद

द्वारा मातृ शक्तियों को जोडक़र अद्भुत कार्य किया गया है। निश्चित रूप से माताएं जिस कार्य को पूर्ण मनोयोग से ठान लेती हैं वह कार्य फलीभूत होता है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने की दिशा में गति मिलेगी। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि सभी को मिलजुल कर पौधारोपण करना चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे तथा समाज स्वस्थ रहे। विकासखंड समन्वयक अनिल पाठक द्वारा परिषद द्वारा संचालित नवांकुर सखी हरियाली यात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उक्त कार्यक्रम का आभार संस्था के अध्यक्ष सुनील द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संतोष द्विवेदी, पुष्पराज पटेल, सुनील द्विवेदी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, विद्यालय के बच्चे तथा ग्राम बरबंधा के गणमान्य जनो की उपस्थित रही।