आईजी गौरव राजपूत ने किया सीधी जिले के थानों का निरीक्षण, सेमरिया थाना में बनेगा पुलिस आवास और होगी बाउंड्री निर्माण
विंध्य कीआवाज
सीधी से कुबेर तोमर
सीधी। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और पुलिस थानों की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गौरव राजपूत ने शुक्रवार को सीधी जिले के विभिन्न पुलिस थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसरों की स्थिति, अभिलेखों के रखरखाव, पुलिस स्टाफ की कार्यशैली और आम नागरिकों के साथ व्यवहार की गहन समीक्षा की।
आईजी गौरव राजपूत ने अपने निरीक्षण के दौरान सेमरिया थाना का भी दौरा किया। यहां उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, भवन की स्थिति, रिकॉर्ड रूम, शस्त्रागार और थाने में उपलब्ध सुविधाओं का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि थाना परिसर की बाउंड्री निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराया जाएगा, ताकि सुरक्षा और सौंदर्य दोनों में सुधार हो सके।
उन्होंने आगे कहा कि सांसद और विधायक से चर्चा कर सेमरिया थाना में पुलिस कर्मियों के लिए आवास निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ कराई जाएगी। इससे पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्यस्थल और आवासीय सुविधा मिलेगी, जिससे वे जनता की सेवा में अधिक तत्परता से जुट सकेंगे।
आईजी राजपूत ने थाने के अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से संधारित रखने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि हर शिकायत का समय पर समाधान हो। उन्होंने जनता से संवाद और उनके साथ सौम्य व सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार अपनाने पर विशेष जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान आईजी गौरव राजपूत ने थाना प्रभारी केदार परौअहा, आरक्षक भूपेंद्र बागड़ी और आरक्षक विनीत सिंह के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मियों का समर्पण और ईमानदारी पूरे विभाग के लिए प्रेरणास्रोत है।
अंत में उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि वे जनसेवा को सर्वोपरि रखें, क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना को और मजबूत करें।








