होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सीधी रेलवे के निर्माणाधीन पुल में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

सीधी रेलवे के निर्माणाधीन पुल में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन सीधी। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ा बवन सिंह में बड़ा हादसा हो गया। ललितपुर–सिंगरौली रेलवे ...

Published

सीधी रेलवे के निर्माणाधीन पुल में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

सीधी। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ा बवन सिंह में बड़ा हादसा हो गया। ललितपुर–सिंगरौली रेलवे लाइन परियोजना के तहत निर्माणाधीन ब्रिज के गहरे गड्डे में डूबने से 12 वर्षीय रमन सिंह पुत्र संत बहादुर सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को अस्पताल चौक में रखकर धरना शुरू कर दिया और ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।

मौके पर डीएसपी अमन मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन लोग ठेकेदार की लापरवाही पर कार्रवाई होने तक मानने को तैयार नहीं हैं।

Sidhi News:- गौरतलब है कि रेलवे ठेकेदारों की लापरवाही के कारण यह कोई पहली घटना नहीं है। कुचवाही के पास निर्माणाधीन पुल में भी पहले दो मासूमों की डूबकर मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए गए। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही लापरवाही से बच्चों की जान खतरे में पड़ रही है और जिम्मेदार ठेकेदार सीख लेने को तैयार नहीं हैं।

Sidhi News:- ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसे हादसों पर रोक लगाने के लिए निर्माण स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं।