होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

International fact:शांति का प्रहरी, सुरक्षा का महाबंकर, हर नागरिक के नीचे है एक अभेद किला

International fact:शांति का प्रहरी, सुरक्षा का महाबंकर, हर नागरिक के नीचे है एक अभेद किला International fact : स्विट्ज़रलैंड—दुनिया का सबसे शांतिप्रिय, तटस्थ और समृद्ध देश। लेकिन इसके शांत पहाड़ों और खूबसूरत झीलों ...

Published

International fact:शांति का प्रहरी, सुरक्षा का महाबंकर, हर नागरिक के नीचे है एक अभेद किला

International fact : स्विट्ज़रलैंड—दुनिया का सबसे शांतिप्रिय, तटस्थ और समृद्ध देश। लेकिन इसके शांत पहाड़ों और खूबसूरत झीलों के नीचे छिपा है एक ऐसा रहस्य जो इसे विश्व की सबसे “सुरक्षित भूमि” बनाता है। यहां हर नागरिक के पास सिर्फ घर नहीं, बल्कि धरती के भीतर एक “जीवन रक्षा किला” भी है। जी हां, स्विट्ज़रलैंड वह देश है जहां लगभग हर व्यक्ति के लिए एक भूमिगत बंकर मौजूद है। लगभग 90 लाख की जनसंख्या वाले इस छोटे से यूरोपीय देश में करीब 3 लाख 70 हजार से अधिक बंकर बनाए गए हैं — जो किसी भी आपदा या युद्ध के समय लोगों को अभेद सुरक्षा प्रदान करते हैं।

यह परंपरा किसी सैन्य भय से नहीं, बल्कि “सुरक्षा संस्कृति” की भावना से उपजी है। 20वीं शताब्दी के मध्य में जब यूरोप विश्वयुद्धों की विभीषिका झेल रहा था, तब स्विट्ज़रलैंड ने यह संकल्प लिया कि वह भविष्य में किसी भी संकट—चाहे परमाणु हमला हो, जैविक युद्ध या प्राकृतिक आपदा—से अपने नागरिकों की रक्षा करेगा। इसी सोच ने देश को भूमिगत सुरक्षा नेटवर्क का विश्वनेता बना दिया।

आज स्विट्ज़रलैंड में घर बनाने से पहले यह अनिवार्य है कि उसमें एक “प्राइवेट शेल्टर” यानी निजी बंकर हो। अगर किसी के पास व्यक्तिगत बंकर नहीं है तो उसके लिए नगर परिषद के सामुदायिक बंकर मौजूद हैं, जो सैकड़ों लोगों को एक साथ शरण दे सकते हैं।

इन बंकरों की संरचना किसी आधुनिक किले से कम नहीं। मोटे कंक्रीट की दीवारें, वायु शोधन प्रणाली, भोजन और पानी का भंडार, बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था और आपातकालीन रेडियो—हर सुविधा इस तरह से डिज़ाइन की गई है कि जीवन लंबे समय तक सामान्य बना रहे। कई बंकर तो इतने उन्नत हैं कि वे परमाणु विस्फोट या रासायनिक गैस हमले तक झेल सकते हैं।

गौर करने योग्य तथ्य यह है कि स्विट्ज़रलैंड के कुल बंकरों की क्षमता उसकी पूरी आबादी से भी अधिक है। यानी किसी भी आपदा की स्थिति में हर व्यक्ति को सुरक्षित आश्रय की गारंटी है। यह नीति देश के “Total Defense” यानी “पूर्ण सुरक्षा” सिद्धांत की जड़ में बसी है। जहां सैन्य शक्ति और नागरिक सुरक्षा एक ही धारा में बहती हैं।

International fact : जब दुनिया के कई देशों ने बंकर नीति को बीते युग की बात मानकर भुला दिया है, स्विट्ज़रलैंड अब भी अपने बंकरों की नियमित जांच और आधुनिकीकरण करता है। यही सतर्कता उसे केवल एक सुंदर देश नहीं, बल्कि सुरक्षा का वैश्विक प्रतीक बनाती है—जो दुनिया को यह सिखाता है कि शांति का अर्थ कमजोरी नहीं, बल्कि हर संकट के लिए सजग तैयारी है।