होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सीधी:बूढ़ी माता मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव का समापन, आज भंडारा, और राधा रानी विसर्जन

बूढ़ी माता मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव का समापन, आज भंडारा, और राधा रानी विसर्जन   चुरहट। नगर परिषद चुरहट अंतर्गत प्राचीन बूढ़ी माता मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी ...

Published

बूढ़ी माता मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव का समापन, आज भंडारा, और राधा रानी विसर्जन

 

चुरहट। नगर परिषद चुरहट अंतर्गत प्राचीन बूढ़ी माता मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। परंपरा के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर झांकी सजाई गई और श्रद्धालुओं ने दिन-रात पूजन-अर्चन कर धर्मलाभ लिया।

 

आज भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं कल राधा रानी की प्रतिमा का सोन नदी में भव्य विसर्जन किया गया|

 

इस आयोजन में नगर के समस्त व्यापारी वर्ग एवं आमजन सहयोग कर रहे हैं। चुरहट में यह परंपरा विगत कई वर्षों से निरंतर चली आ रही है।