शाजापुर में कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, राहुल-प्रियंका पर तंज से राजनीति गरमा
मध्य प्रदेश के शाजापुर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा बयान दे डाला, जिसने नया राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष प्रहार करते हुए उन्हें भारतीय परंपराओं से दूर और पश्चिमी सोच अपनाने वाला बताया।
विजयवर्गीय ने मंच से कहा, “हमारे विपक्ष के नेता अपनी जवान बहन को खुलेआम सड़क पर आलिंगन और चुंबन करते हैं। क्या यह भारतीय रीति-रिवाजों का हिस्सा है? क्या यहां कोई ऐसा करेगा? यह हमारे संस्कार नहीं, बल्कि विदेशी चाल-चलन है। भारत तभी आगे बढ़ेगा जब अपनी संस्कृति और सभ्यता को आधार बनाएगा।”
इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि विजयवर्गीय बार-बार महिलाओं और परिवार पर अनुचित टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता दरअसल राहुल और प्रियंका गांधी की लोकप्रियता को सहन नहीं कर पा रहे हैं और इसी कारण व्यक्तिगत स्तर पर गिरकर बयानबाजी कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी कैलाश विजयवर्गीय कई बार अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। बीते जून में इंदौर में उन्होंने महिलाओं की पोशाकों को लेकर कहा था कि “यहां हम लड़कियों को तभी खूबसूरत मानते हैं जब वे पारंपरिक वस्त्र और गहनों से सजी हों, जबकि पश्चिम में छोटे कपड़े सुंदरता की कसौटी माने जाते हैं।”
विजयवर्गीय की इस टिप्पणी ने एक बार फिर सत्ता और विपक्ष के बीच बयानबाजी को तीखा कर दिया है।