पति के हाथों खाकी की शहादत : घरेलू विवाद ने ली प्रधान आरक्षक सबिता साकेत की जान
Sidhi News:- सीधी जिले से मंगलवार सुबह पुलिस महकमे को झकझोर देने वाली खबर सामने आई। घरेलू विवाद इतना बढ़ा कि एक कर्तव्यनिष्ठ महिला पुलिसकर्मी की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात करीब 3 बजे प्रधान आरक्षक सबिता साकेत (38) की उनके पति वीरेंद्र साकेत (40) ने बेसबॉल बैट से बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। सबिता इस समय कमर्जी थाने में पदस्थ थीं।
पड़ोसियों के अनुसार, दंपत्ति के बीच लंबे समय से आपसी मतभेद और झगड़े चलते थे। सोमवार की रात विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर सबिता पर लगातार वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
Sidhi News:- सुबह होते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
इस घटना से पुलिस विभाग में गहरा आक्रोश और शोक व्याप्त है। सहकर्मी अधिकारियों ने कहा कि सबिता साकेत अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा से निभाती थीं, लेकिन घरेलू कलह ने उनकी जिंदगी छीन ली।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति की तलाश तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह घरेलू विवाद सामने आई है, हालांकि अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
Sidhi News:- यह दर्दनाक घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि घरेलू तनाव किस तरह जानलेवा रूप ले सकता है।