होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Mp news:सुसाइड नोट में लिखा “किन्नर काजल और उसका भाई ब्लैकमेल करते थे”इसलिए की आत्महत्या

Mp news: कानपुर डबल मर्डर का आरोपी सतना में फांसी पर झूला, सुसाइड नोट में लिखा “किन्नर काजल और उसका भाई ब्लैकमेल करते थे” Mp news : उत्तरप्रदेश के कानपुर में ट्रांसजेंडर काजल ...

Published

Mp news: कानपुर डबल मर्डर का आरोपी सतना में फांसी पर झूला, सुसाइड नोट में लिखा “किन्नर काजल और उसका भाई ब्लैकमेल करते थे”

Mp news : उत्तरप्रदेश के कानपुर में ट्रांसजेंडर काजल और उसके 12 वर्षीय ममेरे भाई देव की हत्या के सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी आकाश विश्वकर्मा ने मध्यप्रदेश के सतना में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। होटल के कमरे से बरामद सुसाइड नोट में उसने हत्या की बात कबूल करते हुए लिखा — “काजल और उसका भाई मुझे लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहे थे, मैं अपनी इच्छा से मर रहा हूं।”

कानपुर में चार दिन तक पड़ी रही लाशें

घटना की शुरुआत कानपुर के हनुमंत विहार के खाडेपुर इलाके से हुई, जहां बीते दिनों किराए के मकान में 25 वर्षीय ट्रांसजेंडर काजल और उसका नाबालिग भाई देव मृत मिले। काजल का शव दीवान में और देव का शव फर्श पर सड़ता हुआ मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दोनों की मौत को लगभग चार दिन बीत चुके थे। कमरे से खुले शराब के गिलास, खाने-पीने का सामान और टूटा सामान मिला, जिससे आशंका जताई गई कि हत्या के पहले साथ बैठकर शराब पी गई थी।

Mp news : मां ने किया तीन लोगों पर आरोप

काजल की मां गुड़िया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें मुख्य आरोपी आकाश विश्वकर्मा के साथ दो अन्य—गोलू उर्फ आलोक और हेमराज उर्फ अजय—के नाम भी शामिल थे। जांच में यह भी सामने आया कि काजल ने मुंबई में चेहरा सुधारने की सर्जरी में तीन लाख रुपये खर्च किए थे और वह आकाश के साथ मिलकर कानपुर में जमीन खरीदने के लिए पांच लाख रुपये का एडवांस भी दे चुकी थी।

सतना में होटल में ठहरने के बाद उठाया खौफनाक कदम
हत्या के बाद आकाश कानपुर से फरार होकर सतना पहुंचा। शनिवार को उसने सेमरिया चौक स्थित एक होटल के रूम नंबर 27 में ठहराव लिया। रविवार को चेकआउट कर वह स्टेशन गया, लेकिन ट्रेन छूटने पर फिर से उसी कमरे में लौट आया। सोमवार दोपहर सफाईकर्मी ने कमरे में कोई हलचल न देख होटल स्टाफ को सूचना दी। पुलिस दूसरी चाबी से दरवाजा खोलकर अंदर पहुंची तो आकाश का शव पर्दे के फंदे से लटका मिला।

Mp news : सुसाइड नोट ने खोले राज

जेब से मिले सुसाइड नोट में आकाश ने साफ लिखा कि उसने काजल और देव की हत्या की है। साथ ही दोनों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। उसने यह भी लिखा कि वह अपनी मर्जी से मौत को गले लगा रहा है।

पुलिस की संयुक्त जांच जारी

सतना पुलिस ने कानपुर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी है। अब यूपी पुलिस इस डबल मर्डर और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। वहीं, एफआईआर में नामजद बाकी दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।