होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

GST कटौती के बाद Hero HF Deluxe और TVS Sport की नई कीमतें, जानें कौन सी बाइक सबसे सस्ती

GST कटौती के बाद Hero HF Deluxe और TVS Sport की नई कीमतें, जानें कौन सी बाइक सबसे सस्त GST REDUCE:- भारत में बजट फ्रेंडली बाइक्स हमेशा ग्राहकों की पहली पसंद रही हैं। ...

Published

GST कटौती के बाद Hero HF Deluxe और TVS Sport की नई कीमतें, जानें कौन सी बाइक सबसे सस्त

GST REDUCE:- भारत में बजट फ्रेंडली बाइक्स हमेशा ग्राहकों की पहली पसंद रही हैं। रोज़मर्रा के सफर, ऑफिस आने-जाने और कम खर्च में अधिक माइलेज पाने के लिए Hero और TVS जैसी कंपनियों की बाइक्स लोगों के बीच खास पहचान रखती हैं। ऐसे में हाल ही में लागू हुए GST 2.0 ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। 22 सितंबर 2025 से सरकार ने 350cc तक की बाइक्स पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इस फैसले का सीधा असर कीमतों पर पड़ा है और अब किफायती कम्यूटर बाइक्स पहले से सस्ती हो गई हैं।

सबसे ज्यादा फायदा Hero HF Deluxe और TVS Sport जैसे लोकप्रिय मॉडल्स में देखने को मिल रहा है। Hero HF Deluxe की बात करें तो इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 4,700 रुपये से लेकर 5,800 रुपये तक की कमी आई है। HF Deluxe का सबसे सस्ता वेरिएंट अब लगभग ₹55,660 एक्स-शोरूम में उपलब्ध है। वहीं Pro वेरिएंट पर सबसे ज्यादा कटौती देखी गई है।

GST REDUCE:- दूसरी ओर, TVS Sport की कीमतों में भी लगभग ₹4,800 तक की कमी दर्ज की गई है। पहले यह बाइक 55,000 से 57,000 रुपये के बीच मिलती थी, लेकिन अब इसकी नई अनुमानित कीमत ₹50,000 से ₹52,500 के बीच हो सकती है।

इस तरह तुलना करें तो TVS Sport अब HF Deluxe से भी थोड़ी सस्ती नज़र आ रही है। हालांकि, वास्तविक कीमत आपके शहर और डीलरशिप के हिसाब से अलग हो सकती है। फिर भी, GST कटौती ने ग्राहकों के लिए दोबारा से बजट बाइक्स खरीदना और आसान बना दिया है।